Friday, August 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजन20साल बाद केबीसी की हाट सीट पर बैठीं और जीत लिया आसमान

20साल बाद केबीसी की हाट सीट पर बैठीं और जीत लिया आसमान

दिल्ली की नाजिया 20साल से केबीसी के लिए ट्राई कर रही थीं, अब जाकर हुई बल्ले-बल्ले

  • कौन बनेगा करोड़पति के चालू सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट का पहना ताज

एफएनएन, मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में दिल्ली से आईं नाजिया नसीम एक करोड़ के सवाल का बिल्कुल सही जवाब देकर इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं।  हालांकि 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं पता होने के चलते उन्हें एक करोड़ के सवाल पर ही कांटेस्ट क्विट करने का फैसला करना पड़ गया।
कॉलेज के दिनों से थी केबीसी में आने की कोशिश

एफएनएन के साथ बातचीत में नाजिया ने बताया- मैं कॉलेज के दिनों से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रही थी। कौन बनेगा करोड़पति को 20 से ज्यादा साल और 12 सीजन हो गए हैं। उस वक्त मैं कॉलेज में थी, जब मैंने पहली बार केबीसी के लिए ट्राई किया था।

तब मुश्किल से मिल पाते थे लैंडलाइन फोन

नाजिया कहती हैं,  “वो लैंडलाइन फोन के दिन थे जो  हर 15-20 दिन बाद डेड हो जाया करते थे। तब हमें टेलीफोन बूथों में जाकर केबीसी में मौका पाने के लिए  काल लगाकर अपनी किस्मत आजमानी पड़ती थी। हम अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रखकर कॉलबैक का इंतजार किया करते थे। क्या पता,  जब केबीसी से कॉलबैक आए तो हमारा फोन डेड होने की वजह से लग ही नहीं पाए। उन दिनों अक्सर लोगों को अपना नंबर लगाने के लिए किस्मत पर ही भरोसा करना पड़ता था।

सबको बुरा, मेरे लिए लकी रहा साल 2020

“तब ईमेल और हैंडसेट फोन नहीं होते थे। मैं केबीसी में आने की कोशिश तो लगातार करती ही रहती थी लेकिन कभी पार्टिसिपेट करने का मौका नहीं मिल पाया। लिहाजा 20 साल तक केबीसी की हाट सीट पर बतौर कंटस्टेंट बैठने का सपना सिर्फ सुनहरा सपना ही बना रहा। आखिरकार  अब साल 2020 में यह मुमकिन हो पाया है। लोगों के यकीन से थोड़ा हटकर साल 2020 मेरे लिए काफी लकी रहा है। मैं कभी भी ऐसा नहीं कहूंगी कि साल 2020 एक बुरा साल है।”

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments