Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआपदा प्रभावित क्षेत्र में पंहुचे कौशिक, पीड़ितों की सेवा में कार्यकर्त्ताओं से...

आपदा प्रभावित क्षेत्र में पंहुचे कौशिक, पीड़ितों की सेवा में कार्यकर्त्ताओं से जुटने का आह्वान

एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक दो दिवसीय आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे के पहले दिन रूद्रपुर पहुचे और पीड़ितों से मिले। कौशिक ने इससे पहले ऊधमसिंहनगर के संगठन के पदधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संगठन की इस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी हर पीड़ित के पास पहुँँचकर उसे जरुरत की सामाग्री मुहैया कराने की है। उन्होने कहा कि आपदा को देखते हुए संगठन के सभी कार्यक्रम आगामी 24 अक्तूबर तक स्थगित किये गये हैं। इस समय राहत और बचाव कार्य ही प्राथमिकताओं में होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ितों को किस तरह से लाभ पहुचाया जा सकता है शीघ्र इस पर निर्णय लिया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार का सहयोग उतराखंड को हर समय मिलता रहा है आपदा के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी और संगठन के अध्यक्ष जे पी नड्ढा जी लगातार फीड बैक लेते रहे और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि समय पर सरकार ने आपदा से निपटने के लिए प्रबंधन कर दिए थे इस कारण नुक्सान अधिक नहीं हुआ। संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस पहले ही तैनात थी। इसके अलावा एयर फोर्स के प्लेन और सेना के जवान समय पर पहुँँच गये जिससे जन हानि को कम किया जा सका। संगठन की ओर से 18 अक्तूबर को कर्यकर्ताओ को राहत और बचाव कार्यों के लिए अलर्ट कर दिया गया था। बचाव कार्यों में जुटी एजेन्सियो के साथ मिलकर हजारों जिन्दगियां बचायी गई। श्री कौशिक ने कहा कि संगठन स्तर से भी नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है लोगों से भी वार्ता हुई है। शीघ्र ही इस बारे में मुख्यमंत्री से भेंट कर उनको स्तिथि से अवगत कराया जाएगा जिससे पीड़ितों को राहत मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि मानको के आधार पर पूर्व में ही सरकार तत्काल राहत पहुचाने की घोषणा कर चुकी हैं,लेकिन कार्यकर्ता भी पीड़ितों को तत्काल राहत मिले इसके लिए वह भी अपने स्तर से अधिकरियों से संपर्क और अन्य प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कल नैनीताल में भी आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुचकर पीड़ितों से मिलेंगे। पत्रकार वार्ता से पूर्व श्री कौशिक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों का हाल जाना उन्होंने पीड़ित परिवारों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष शिव अरोरा विधायक राजकुमार ठुकाल, मेयर रामपाल सिंह, , मण्डी समिति अध्यक्ष के के दास, , जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, आशीष गुप्ता, शेखर वर्मा भारत भूषण चुग विकास शर्मा विवेक सक्सेना मोनिका गुप्ता उत्तम दत्ता, रविन्द्र बजाज, अजय तिवारी, गजेंद्र बिष्ट राकेश सिंह, ललित बिष्ट भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments