एफएनएन, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी करनबीर उर्फ करन को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी करनबीर पर अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला जिले स्थित थाना किला लाल सिंह पर ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है.
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, स्पेशल सेल, नई दिल्ली रेंज की टीम ने करनबीर को 26 जुलाई को पंजाब के गुरदासपुर से दबोचा है. पंजाब निवासी 22 वर्षीय करनबीर, प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सक्रिय सदस्य है. करनबीर की गिरफ्तारी से पहले 22 जुलाई 2025 को स्पेशल सेल ने अमृतसर के ही एक अन्य संदिग्ध आकाशदीप उर्फ बाज को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था.
डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि आकाशदीप भी बटाला स्थित थाना किला लाल सिंह पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था. आकाशदीप की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ से करनबीर का नाम सामने आया, जिसके आधार पर उसे गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया. करनबीर ने पूछताछ में न केवल ग्रेनेड हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि यह भी बताया कि इस हमले की योजना विदेश में बैठे एक आतंकी संचालक ने बनाई थी, जो सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए करनबीर को निर्देश देता था.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में करनबीर ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान से संचालित BKI मॉड्यूल के संपर्क में था. वह घर से फरार चल रहा था. वह गेमिंग ऐप पर BKI के सदस्यों से या अपने अन्य साथियों के साथ बात करता था. इससे पुलिस आरोपी को ट्रेस नहीं कर पा रही थी. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली तथा पंजाब में हथियारों की आपूर्ति की जिम्मेदारी निभा रहा था. वह लगातार फरार रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था. स्पेशल सेल की इस कार्रवाई से दिल्ली व पंजाब में हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में अहम सफलता मानी जा रही है.
पूछताछ में करनबीर ने यह भी खुलासा किया कि वह 2024 में एक पश्चिम एशियाई देश की यात्रा कर चुका है और वहीं से उसे अपने हैंडलर से धन प्राप्त हुआ था, जिसका उपयोग उसने आतंकी गतिविधियों में किया. करनबीर ने हमले से पहले दो हमलावरों को अपने घर में ठहराया और उनकी हर तरह से मदद की. आरोपी का भाई गुरसेवक भी इस हमले में शामिल था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल, ग्रेनेड हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है और करनबीर से पूछताछ के आधार पर मामले में आगे की कड़ियां जोड़ी जा रही है.