
एफएनएन, किच्छा : नगर के युवा पत्रकार विशाल शर्मा के पिता का आकस्मिक निधन हो गया है जिस पर तमाम सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। युवा पत्रकार विशाल शर्मा के पिता दयाशंकर शर्मा पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ चल रहे थे जिनका की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा था डॉक्टर के अनुसार दयाशंकर शर्मा को ब्रेन हेमरेज हुआ था।
इलाज के दौरान आज उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर शर्मा के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई तथा यह समाचार सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अलावा नगर के पत्रकारों को भी जानकारी में आया तो सभी लोग द्वारा विशाल शर्मा के घर पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्ति की गई।
पत्रकार के पिता दयाशंकर का अंतिम संस्कार किच्छा स्थित मुक्तिधाम में किया गया शौक संवेदना व्यक्त करने वालों में भूपेंद्र पपनेजा उर्फ बंटी राजेश प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह बग्गा, जीवन जोशी, सतीश गुप्ता, विकास रावला , देवराज दीपक, यशवंत, राजू सहगल, शिवम शर्मा, राज सक्सेना, भूपाल सिंह नेगी, नंदन कोरंगा ,एम एस धामी, मनीष सिडाना,अरुण तनेजा,ज्ञानेश मिश्रा, मूल चंद राठौर विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, दिनेश भाटिया, सुभाष तनेजा, छोटू कोली,संजीव सिंह।