Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयझामुमो नेता के पीएम मोदी पर बिगड़े बोल, भाजपा में आक्रोश, जानिए...

झामुमो नेता के पीएम मोदी पर बिगड़े बोल, भाजपा में आक्रोश, जानिए प्रो नजरुल इस्लाम ने क्या कहा

एफएनएन, रांची: चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं की जुबान फिसलने और भाषण के दौरान आपा खोने की घटनाएं अब सामने आने लगी हैं. इसबार पीएम मोदी को 400 फीट जमीन के नीचे गाड़ देने की बात की गई है. मामला साहिबगंज का है. भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने अपने एक्स हैंडल पर झामुमो नेता प्रो. नजरुल इस्लाम के भाषण के वीडियो को पोस्ट किया है. उसमें प्रो. नजरुल इस्लाम एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे हैं कि “चार सौ के पार जाएंगे, मैं आज आप लोगों से कहना चाहता हूं कि चार सौ के चार सौ सीट नहीं 400 फीट के अंदर नरेंद्र मोदी का गाड़ दिया जाएगा”. अमर बाउरी ने लिखा है कि मानसिक रुप से विकलांग “झामुमो” का गुंडा केंद्रीय समिति सदस्य ‘नज़रुल इस्लाम’ यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्यी करने की खुली धमकी दे रहा है. उन्होंने इसे झामुमो की साजिश बताते हुए कहा कि पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर भी झामुमो के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

ईटीवी भारत ने प्रो नज़रूल इस्लाम से की बात

इस गंभीर मसले पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने झामुमो नेता प्रो नज़रूल इस्लाम से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. उनकी दलील है कि उन्होंने पीएम मोदी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है. वह मर्यादा की सीमा समझते हैं. हमारे आशय को उल्टा करके देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के मौके पर साहिबगंज में देश बचाओ, संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. झामुमो का यह कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों में हुआ था. साहिबगंज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्हें बुलाया गया था. लेकिन उनकी दलील है कि उन्होंने जमीन में गाड़ने की नहीं बल्कि चार सौ सीट पर गांठ बांधने की बात कही थी.

प्रो नज़रूल इस्लाम ने मांगी माफी

इसपर उनसे पूछा गया कि अमर बाउरी ने तो आपका वीडियो भी जारी किया है. क्या यह वीडियो झूठा है. जवाब में उन्होंने कहा कि एडिट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि उन्होंने कहा कि वह एक प्रोफेसर हैं. पढ़े लिखे आदमी हैं. देश के प्रधानमंत्री को कोई गाड़ देगा ऐसा कोई कैसे बोल सकता है. फिर भी किसी को लगता है कि किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

कौन हैं झामुमो नेता प्रो. नज़रुल इस्लाम

प्रो. नज़रुल इस्लाम एक मान्यता प्राप्त कॉलेज में प्रोफेसर हैं. झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं. वह बोरियो स्थित शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि मैने क्या क्या कहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments