एफएनएन, लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने चार कोर कमेटियों की घोषणा कर दी। पूर्व सांसद जितिन प्रसाद और यूपी कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर को इसमें शामिल नहीं किया गया है। दोनों नेता उन 23 वरिष्ठ कांग्रेसियों में शामिल थे जिन्होंने नेतृत्व के मुद्दे पर पिछले दिनों पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसके अलावा पूर्व सांसद आरपीएन सिंह भी राज्य के प्रमुख नेताओं में से हैं, जो इन समितियों में शामिल नहीं हो सके। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यूपी के लिए घोषणा पत्र समिति, आउटरीच समिति, सदस्यता समिति और कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के नाम जारी किए। इन समितियों में कुल 27 वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य है। हालांकि, पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज बब्बर और जितिन प्रसाद को भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी। राजबब्बर का कहना है कि उन्होंने यूपी छोड़ दिया है। उधर, जितिन प्रसाद ने टीओआई के कॉल का जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस की कोर कमेटियों से जितिन व राजबब्बर की छुट्टी
RELATED ARTICLES