- भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल को कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी देने पर भड़के
एफएनएन, लखनऊ : यहां रायबरेली में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। एक बैठक में डीएम ने सीएमओ को कथित तौर पर ‘गधा’ कहा और ‘खाल खींचकर जमीन में गाड़ देने’ की धमकी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी शिकायत महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, से की है और ऐसी स्थिति में नौकरी कर पाने में असमर्थता जताई है। जानकारी के अनुसार डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कोरोना की तैयारियों के हालात पर नोडल अधिकारियों की बैठक बुलायी थी। इस बैठक में सीडीओ अभिषेक गोयल, सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी। जिस पर उनको छुट्टी दे दी गई थी। डीएम को डॉ. मनोज शुक्ल की गैर-हाजिरी के बारे में पता चला तो गुस्सा गए और उन्होंने सीएमओ को डांटना शुरू कर दिया। चिकित्सा महानिदेशक को लिखे पत्र में सीएमओ ने बताया कि “बैठक के दौरान डीएम उनके साथ गाली गलौज पर उतर आए। उन्होंने ‘गधा’ कहा और ‘जमीन में गाड़ दूंगा’ और ‘तुम्हारी खाल खींच लूंगा’ कहकर धमकी दी।”