Sunday, September 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशजौनपुर: ग्रामीणों ने युवक को 'बच्चा चोर' समझकर दौड़ाया, ओवरब्रिज से गिरने...

जौनपुर: ग्रामीणों ने युवक को ‘बच्चा चोर’ समझकर दौड़ाया, ओवरब्रिज से गिरने से युवक की मौत

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार की सुबह ओवरब्रिज से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण इस युवक को ‘बच्चा चुराने वाला’ समझ कर इसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ग्रामीणों ने युवक को चोर समझ दौड़ाया
पुलिस के अनुसार बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वह वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर नेवादा गांव के पास बने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने उसे उतारने का प्रयास किया। करीब सात घंटे के प्रयास के बावजूद उसने नीचे आने की बजाय ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ओवरब्रिज पर चढ़ गया युवक और 7 घंटे से ऊपर बैठा रहा
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश सिंह ने बताया कि थाना लाइनबाजार के नेवादा गांव मे मंगलवार तड़के करीब तीन बजे दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े। ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया, जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने गांव के पास के फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया और वह 7 घंटे से ऊपर बैठा रहा।

ओवरब्रिज से गिरने से युवक की मौत
सीओ ने बताया कि पुलिस के अलावा अग्निशमन दल और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। बाद में उसने ओवरब्रिज से अचानक छलांग लगा दी। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: खाई में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 3 साल के बच्चे सहित चालक की मौत

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments