एफएनएन, जसपुर : गणतंत्र दिवस पर ऊर्जा निगम के विद्युत सब स्टेशन में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने का मामला प्रकाश में आया है। विभागीय अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही। ब्लाॅक क्षेत्र ग्राम अमृतपुर पट्टी स्थित उर्जा निगम के विद्युत सब स्टेशन में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया। इसी हालत में स्टेशन के अवर अभियंता राजेश कुमार ने भी ध्वज रोहण कर सलामी दे दी। उसके बाद भी कई घंटे तक राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराता रहा। लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नही गया।
केसरिया रंग नीचे तथा हरा रंग ऊपर देख लोगों की सूचना पर आनन-फानन कर्मियों ने ध्वज उतार कर सीधा किया। लेकिन तब तक जेई द्वारा उल्टे ध्वजा रोहण की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। अधीक्षण अभियंता शोखर तिवारी ने बताया कि ग्राम अमृतपुर पट्टी के सब स्टेशन पर जेई राजेश कुमार द्वारा फहराए गए उल्टे ध्वज की फोटो उन्हे भी मिली है। जांच कराकर दोषियों के विरूद्व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, उल्टा ध्वज फहराते जेई की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।