एफएनएन, नई दिल्ली: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग भी अपने पेरेंट्स से कम नहीं है। बचपन से ही वह मीडिया में छाए हुए हैं। करीना कपूर अक्सर बेटे की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं।
करीना कपूर खान अक्सर अपनी शूटिंग के दौरान बच्चों को भी अपने साथ सेट पर लेकर जाया करती हैं। फिल्म ‘जाने जान’ की शूटिंग के दौरान भी बेबो ने ऐसा ही कुछ किया था, जिसका खुलासा अब जयदीप अहलावत ने ‘मैशेबल इंडिया’ संग बातचीत में किया है। उन्होंने तैमूर संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया और छोटे नवाब की खूब तारीफ की।
उन्होंने खुलासा किया कि सैफ ने उन्हें तैमूर से मिलवाया और बताया कि वह उनकी मां करीना की फिल्म में मुख्य अभिनेता हैं। इस पर तैमूर ने जवाब दिया , ओह, ओके। ऑल द बेस्ट। वो ऑल द बेस्ट बोलकर चला गया…बड़े स्टाइल में एकदम प्रोफेशनल की तरफ। आगे एक्टर ने कहा की तैमूर को सवाल-जवाब करने का बहुत शौक है। जैसे उन्होंने मुझसे पूछा, इसमें क्या हो रहा है? आप क्या प्ले करोगे? आपको समझ नहीं आता है कि आप एक्सप्लेन कैसे करोगे? आप उसे क्या बताओगे कि मैं क्या प्ले कर रहा हूं? इस तरह के कई सवाल तैमूर ने मुझे किए थे।
‘तैमूर बहुत स्मार्ट है’
जयदीप ने आगे बताया कि, ‘तैमूर बहुत ही स्मार्ट और कॉन्फिडेंट है। अब उनमें अच्छी आदतें नहीं होंगी, तो किसमें होंगी। मैंने देखा है कि बेबो और सैफ सर किस तरह बोलते थे कि ये किताब यहां से उठाकर वहां रखो। आप जो छोटी-छोटी आदतें डालते हो ना बच्चे में..जैसे खाना ठीक से खाने की।
जयदीप अहलावत का वर्कफ्रंट
जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल ही में एक्टर ‘थ्री ऑफ अस (Three of Us)’ में नजर आए थे। बीते दिनों खबर की एक्टर जल्द रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का हिस्सा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी होंगे।