
एफएनएन, लखनऊ : आईटीआई में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे विस्तारित करते हुए 22 जून कर दिया गया है। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया की आईटीआई प्रवेश 2025 में आवेदन करने की तिथि 22 जून कर दिया गया है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए जल्दी www.sevtup.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी और सहायता हेतु कार्यदिवस पर संस्थान में पूछताछ कर सकते हैं या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
आईटीआई में प्रवेश के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं या 10वीं का उत्तीर्ण होना आवश्यक है। संस्थान की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0522-4047658, 919369876790, 916307236612, 918655319819 पर संपर्क कर सकते हैं।