
- विद्यालय प्रबंधन सहित स्टाफ ने किया उनका स्वागत
एफएनएन, किच्छा : मौलाना आज़ाद पब्लिक स्कूल के शिक्षको ने प्रधानाचार्य इकरार अहमद को मैरीलैण्ड यूनिवर्सिटि (यू0 एस0 ए0) द्वारा डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुये फूलो का गुलदस्ता भेट इक़रार अहमद ने अपने संबोधन में कहा थी जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए मौलाना आजाद स्कूल के समस्त अध्यापक निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों यह समक्ष मिसाल पेश करने के लिए स्वयं अध्यापकों को भी इस क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि जो उपाधि उन्हें प्राप्त हुई है तथा उपाधि प्राप्त होने के उपरांत जिस प्रकार विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया वह उसके लिए विद्यालय स्टाफ के सदैव ऋणी रहेंगे इससे पूर्व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा उनका स्वागत किया एवं मिठाई वितरण किया गया। इस दौरान इस अवसर पर अनिल कुमार , अमित शुक्ला, शारिब, प्रदीप, इमरान, ताहवीन, उमैर, कामरान, देवेन्द्र, सलमा, रश्मि, आसिया, शगुफी, शाफिया थे।