एफएनएन, रुद्रपुर: आज दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से काशीपुर बाईपास स्थित सिटी क्लब मे योग कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो संग योगासन क्रियाओ को किया,
इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले वैसे तो योग प्राचीन समय से हीं भारत की संस्कृति हमारे संतो महापुरुषों की प्राचीन धरोहर माना जाता आ रहा है लेकिन अगर बात करे वर्तमान समय मे योग को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाने मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, जिनकी एक अपील को सारे विश्व ने स्वीकारा ओर आज 21 जून को सारा विश्व अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाता आ रहा है।
आज भारत मे जल,थल, आकाश व हमारे बॉर्डर क्षेत्र हो हर जगह सिर्फ योग की गूंज नजर आ रही है। विधायक शिव अरोरा ने कहा मानव जीवन मे मन मस्तिष्क ओर शरीर को स्वस्थ व बेहतर बनाने के लिये योग एक बेहतर माध्यम है, निश्चित रूप से योग को लेकर हमारे देश मे जागरूकता आयी है ओर आज हर सोसायटी, पार्क मे लोग योग करते नजर आते है, उन्होंने कहा की हमारी युवा पीढ़ी के लिये योग एक बेहतर पद्धति है इसको बनाये रखते हुए जन जन तक योग को लेकर जाना है ओर योग हीं ऐसा माध्यम है जिसके कारण हमारे देश को युवा भारत कहा जाता है, विधायक शिव अरोरा ने सभी से अपील की अपने बेहतर जीवन बेहतर कल के लिए हमको प्रतिदिन योग कर स्वयं व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए बेहतर माध्यम है।
इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता,जिला अधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनोज शर्मा, आयुर्वेदिक अधिकारी अलोक शुक्ला, जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला, सचिव पंकज उपाध्याय, नोडल अधिकारी योग डॉ रोतेला, डॉ राकेश चिलाना, एसपी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर व अन्य लोग मौजूद रहे।