
एफएनएन, रुद्रपुर : आज पंजाब एंड सिंध बैंक के जीएम रवि मेहरा द्वारा ग्राहकों के साथ संवाद किया, जिसके अंतर्गत उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैंक पर सरकार द्वारा भरोसे के बारे में भी जिक्र किया। पंजाब एंड सिंध बैंक को सरकार ने कैपिटल इन्वेस्ट के बारे में बताया। सभी बैंकों से पंजाब सिंध बैंक का रेट ऑफ इंटरेस्ट विभिन्न प्रकार के लोन में सबसे कम है तथा लोन में लगने वाला टाइम प्रोसेस भी बहुत कम है, जोकि मकान लोन के लिए 6.50% से शुरू तथा व्हीकल लोन के लिए 6.80 %और बिजनेस लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट 7 परसेंट है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर केवल 25 परसेंट कॉलेटरल के साथ लोन दिया जा रहा है।
आर्मी पर्सन के लिए भी लोन लेने पर काफी छूट है। एजुकेशन लोन और महिलाओं से जुड़े हुए कार्यों के लिए भी काफी सुविधाजनक स्कीम के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में कस्टमर को आ रही विभिन्न समस्याओं को भी सुना और साथी आश्वासन दिया। उनको आने वाली सारी समस्याओं का जल्दी निराकरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पंजाब एंड सिंध बैंक के महाप्रबंधक रवि मेहरा तथा बैंक के जोनल मैनेजर विजय निरंजन तथा बैंक के शाखा प्रबंधक ज्ञान चंद और बैंक का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।