Saturday, December 14, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधउत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8...

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 लाख की स्मैक समेत महिला तस्कर गिरफ्तार

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस ने आठ लाख रुपये की स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में संदिग्ध रूप से शामिल एक महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ लाख रुपये की अनुमानित कीमत की 26.17 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने जानकारी दी कि मद्रासी कॉलोनी में त्यागी रोड निवासी 62 वर्षीय प्रेमी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से मद्रासी कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 26.17 ग्राम स्मैक के अलावा 58,180 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- खिताबी जीत के बाद सिंगापुर में फूट-फूटकर रोए Fide World Chess champion डी. गुकेश

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments