
एफएनएन, नई दिल्ली: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है। 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम को अपनी इन कमियों पर काम करने की जरूरत है। इसमें विराट कोहली की फॉर्म सबसे बड़ा चिंता का विषय है। रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को इससे निपटने के लिए कारगर इलाज ढूंढना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन जीत और 7 प्वाइंट्स के साथ भारत अपने ग्रुप में अव्वल रहा है। सुपर-8 में वह ग्रुप-1 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ है। भारत की तरफ अभी तक गेंदबाजी और फील्डिंग में सब कुछ सही किया गया है। अर्शदीप सिंह ने साख करके अपनी गेंदबाजी क्षमता से प्रभावित किया है। बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार, शिवम दुबे और ऋषभ पंत फॉर्म में हैं, लेकिन भारत को इन कमियों पर काम करने की जरूरत है।
1. रोहित-कोहली की फॉर्म
रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, वह टीम को तेज शुरू दिलाने की मंशा से मैदान पर उतरते रहे हैं। वहीं, इसके विपरीत विराट कोहली का पहला पहले तीन मैच में एकदम ही खामोश रहा है। अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है।
2. ओपनिंग कॉम्बिनेशन
विराट और रोहित की ओपनिंग साझेदारी ने भारत के कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हालांकि, अभी तक टी20 वर्ल्ड कप दोनों के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिली है। इसे पहले विराट कोहली नंबर तीन पर भारत के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए आए हैं। भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।