Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशआईसीएसई की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, चंद्रयांश राय ने हासिल...

आईसीएसई की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, चंद्रयांश राय ने हासिल किए 99.8 फीसदी अंक

एफएनएन, लखनऊ : सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के रिजल्ट में एक बार फिर से राजधानी के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 10वीं में सिटी मांटेसरी स्कूल के चंद्रांश राय ने 99.8 फीसदी नंबर हासिल किए। इसी तरह 12वीं में इसी स्कूल की कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सारिया खान ने संयुक्त रूप से 99.75 फीसदी अंक हासिल करके देश भर में नाम रोशन किया। इस बार काउंसिल ने आधिकारिक रूप से कोई मेरिट जारी नहीं की है।

लखनऊ में इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंड्री एजूकेशन (आसीएसई)- 10वीं में 12,661 और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी)- 12वीं में 10,600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल में  99.14 और 12वीं में 97.94 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। राजधानी के मेधावियों ने इस बार 99 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करने में नया कीर्तिमान गढ़ दिया।
हाईस्कूल में काव्या बिष्ट, भार्गवी सिंह, चिन्मय कृष्णा, इशांत अग्रवाल और मो. अमान ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किए। 10वीं में ही आर्या द्विवेदी, अर्जुन कृष्णा, उत्कर्ष सिंह, अमृत पांडेय, कृति श्रीवास्तव, आरना बाजपेयी, अनिरुद्ध शर्मा, इबा शाहीन, शिवांश आनंद, उन्नति वर्मा, याहवी मोहन और शुभ वर्मा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए। इसके अलावा राजधानी में एक हजार से ज्यादा मेधावियों ने परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

दिल्ली समेत कई राज्य में एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल
इस साल कई राज्य ऐसे हैं जहां काउंसिल के रिजल्ट में एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ। हाईस्कूल की परीक्षा में ये राज्य- अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू एंड कश्मीर, मणिपुर और पुडुचेरी राज्य हैं। वहीं, 12वीं में अंडमान, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, दिल्ली और पुडुचेरी ऐसे राज्य हैं जहां पर कुल पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा।

उत्तीर्ण प्रतिशत में हुआ सुधार 
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशन (सीआईएससीई) का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले इस साल बेहतर रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश भर में 48,445 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 48,027 परीक्षार्थी सफल हुए और पास प्रतिशत 99.14 फीसदी रहा। बीते साल इनका पास प्रतिशत 98.4 फीसदी था। इसी तरह 12वीं में परीक्षा में 33,023 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 32,343 उत्तीर्ण हुए। इनका पास प्रतिशत 97.94 फीसदी रहा। बीते साल 12वीं में 96.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

बाराबंकी: आईसीएसई में आयुष यादव ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं में किया जिला टॉप

आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में जिले के आनंद भवन स्कूल के छात्र आयुष यादव ने कक्षा 10 में 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। सोमवार को परिणाम आने के बाद आयुष की स्कूल में बुलाकर शिक्षकों ने उसकी पीठ थपथपाई।
आयुष शहर के तहसील कॉलोनी का निवासी हैं। उसके पिता अशोक कुमार मेडिकल स्टोर चलाते हैं।

आयुष ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहते हैं। स्कूल के अलावा घर में रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। वहीं, कक्षा 10 में ही आनंद भवन की ऐनम फातिमा, अंशिका और अबदस समद को 98 प्रतिशत नंबर मिले है।

जिले में इस बोर्ड के छह स्कूल है जिनमें 5000 से अधिक बच्चे अध्यनरत हैं। इसके अलावा श्री सांई इंटर कॉलेज शुक्लई की छात्रा प्रतिमा वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर नाम रोशन किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments