एफएनएन, लखनऊ : सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के रिजल्ट में एक बार फिर से राजधानी के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 10वीं में सिटी मांटेसरी स्कूल के चंद्रांश राय ने 99.8 फीसदी नंबर हासिल किए। इसी तरह 12वीं में इसी स्कूल की कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सारिया खान ने संयुक्त रूप से 99.75 फीसदी अंक हासिल करके देश भर में नाम रोशन किया। इस बार काउंसिल ने आधिकारिक रूप से कोई मेरिट जारी नहीं की है।
दिल्ली समेत कई राज्य में एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल
इस साल कई राज्य ऐसे हैं जहां काउंसिल के रिजल्ट में एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ। हाईस्कूल की परीक्षा में ये राज्य- अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू एंड कश्मीर, मणिपुर और पुडुचेरी राज्य हैं। वहीं, 12वीं में अंडमान, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, दिल्ली और पुडुचेरी ऐसे राज्य हैं जहां पर कुल पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा।
उत्तीर्ण प्रतिशत में हुआ सुधार
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशन (सीआईएससीई) का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले इस साल बेहतर रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश भर में 48,445 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 48,027 परीक्षार्थी सफल हुए और पास प्रतिशत 99.14 फीसदी रहा। बीते साल इनका पास प्रतिशत 98.4 फीसदी था। इसी तरह 12वीं में परीक्षा में 33,023 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 32,343 उत्तीर्ण हुए। इनका पास प्रतिशत 97.94 फीसदी रहा। बीते साल 12वीं में 96.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।
बाराबंकी: आईसीएसई में आयुष यादव ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं में किया जिला टॉप