

एफएनएन, देहरादून: युवती के यौन शोषण के मामले में हो रही सरकार की फजीहत के बीच सोमवार को द्वाराहाट विधायक महेश नेगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने पेश हुए और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। कुछ कांग्रेसियों के जरिए महिला को इस मामले में मुद्दा बनाया जा रहा है। वह किसी भी तरह की जांच को तैयार हैं। वही बंशीधर भगत ने स्पष्ट कर दिया कि अगर नेगी दोषी पाए गए तो पार्टी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
यौन उत्पीडऩ के आरोपो से घिरे विधायक महेश नेगी ने सोमवा को प्रदेश कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने पेश होकर अपनी दास्तां सुनाई। बोले, वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। महिला कुछ कांग्रेसियों के हाथ की कठपुतली बनी है और बेवजह आरोप लगा रही है। उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक महिला ने देहरादून पुलिस को तहरीर दी है। वह यह मांग भी कर रही है कि उसके बच्चे की डीएनए जांच कराई जाए। यह बच्चा भाजपा विधायक का ही है । मामले की चर्चा में आने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक नेगी को तलब किया था। वह सोमवार को यहां पहुंचे और अपना पक्ष रखा। विधायक नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि वह चल पुलिस को पूरे साक्ष्य सौंपेंगे। बोले, उनकी पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई तो महिला ने खुद को बचाने के लिए उन पर आरोप लगा दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने चेताया कि यदि नेगी पर आरोप साबित होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।