

एफएनएन, मुरादाबाद: मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग के गेहूं खरीद केंद्र में अचानक आग लग गई। आग लगने से गेहूं और उसके खरीद की फाइलें जलकर राख हो गई हैं। सूचना पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने इसकी जानकारी ली और आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने की बात कही।
मंडी समिति में खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की विकरालता को देखते हुए किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिस पर अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि आग शार्ट सर्किट या किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं है। कुछ लोगों के द्वारा गेहूं चोरी करने की बात भी सामने आ रही है।