- यूपी के बाराबंकी हादसे में मारे गए , बिहार में सहरसा और सीतामढ़ी के रहने वाले थे मृतक- स्थानीय पुलिस
- हादसे में 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 23 जख्मी, 10 की हालत ज्यादा खराब
- पंजाब से बिहार लौट रहे थे मृतक मजदूर
एफएनएन, बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार रात को एक भयानक बस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गयी। घटना के बारे बताया जाता है कि हाईवे पर खराब हो चुकी बस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस में सवार घायलों के मुताबिक बस का एक्सेल टूटा था। उसे सही करने के लिए सवारी बस से नीचे उतर कर आराम कर रहीं थी। मृतकों में से कुछ लोग बस के किनारे खड़े थे जबकि कुछ बस के आगे ही जमीन पर लेटे हुए आराम कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बस को भयानक टक्कर मारी। इस हादसे में 23लोग घायल भी हुए है,जिनका इलाज चल रहा है। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
- बाराबंकी प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। हादसे के बाद बाराबंकी प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। पीड़ित परिवार और रिश्तेदार- 9454417464 पर संपर्क कर सकते हैं।