Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली में लाइट मेट्रो जल्द दौड़ाने की उम्मीद बढ़ी, शासन को भेजी...

बरेली में लाइट मेट्रो जल्द दौड़ाने की उम्मीद बढ़ी, शासन को भेजी डीपीआर

म़ंडलायुक्त ने बतायां-शासन की मंजूरी मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य, राइट्स कंपनी शहर में करवा चुकी है सर्वे

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली के दो बेहद व्यस्त रूटों पर बहुत लाइट मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है। बहुप्रतीक्षित लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट की डीडीआर बनाकर शासन को भेज भी दी गई है। शासन की मंजूरी मिलते ही लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी हो जाएगा।

डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शासन को भेज दिए जाने के बाद अब बरेली शहर में लाइट मेट्रो के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल दो व्यस्ततम कॉरिडोर (रूट्स) पर लाइट मेट्रो के संचालन की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। अब सबकी निगाहें बस शासन की मंजूरी पर टिकी हुई हैं। राइट्स कंपनी लाइट मेट्रो के लिए पहले ही शहर में सर्वे करवा चुकी है।

जानिए, क्या होती है लाइट मेट्रो?

यह दिखने में आम मेट्रो की तरह ही होती है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि आम मेट्रो में छह से आठ कोच (डिब्बे) लगते हैं जबकि लाइट मेट्रो में तीन से चार कोच ही होते हैं। इसके स्टेशन भी बस स्टैंड की तरह ही छोटे होते हैं। लाइट मेट्रो का कॉरिडॉर भी सड़क के समानांतर जमीन पर ही होता है।

11 जून की बैठक में लगी थी अंतिम मुहर

कमिश्नर सभागार में इसी साल 11 जून को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों और और जनप्रतिनिधियों की महत्त्वपूर्ण बैठक में लाइट मेट्रो के इन दोनों कॉरिडोर्स को सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया गया था। मंडलायुक्त यह बैठक प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना की एएआर-डीपीआर बनाने को लेकर ही आयोजित की गई थी। अब लाइट मेट्रो की डीपीआर तैयार हो गई है।
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि शहर में पुलों की संख्या अधिक होने की वजह से लाइट मेट्रो के संचालन के लिए दो कॉरिडोर तैयार किए गए हैं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
मंडलायुक्त ने हालांकि साफ किया कि बरेली में लाइट मेट्रो के निर्माण और संचालन को लेकर शासन स्तर से ही अंतिम निर्णय लिया जाना है। शहर में पुलों की संख्या अधिक होने के तथ्य को ध्यान में रखकर अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक लाइट मेट्रो का ही प्रस्ताव तैयार कराया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि बरेली शहर ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए लाइट मेट्रो ट्रेन शहरवासियों को ज्यादा सहूलियत वाली साबित होगी। व्यापारियों, नौकरीपेशा, स्चूडेंट्स और आम लोगों को लाइट मेट्रो चालू होने पर निश्चित ही बहुत फायदा पहुंचेगा।

बनेंगे लाइट मेट्रो के ये दो कॉरिडोर

रेलवे जंक्शन- चौकी चौराहा- सेटेलाइट- रुहेलखंड युनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर-2।

चौकी चौराहा-अयूब खां चौराहा-कुतुबखाना चौराहा-कोहाड़ापीर तिराहा-डेलापीर तिराहा-बैरियर-2।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments