

एफएनएन, किच्छा: ग्राम छिनकी स्थित सेंट मैरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक रहमान अंसारी ने कहा के सफलता हासिल करने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं लगता बच्चों को एकाग्रता के साथ परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए निश्चित रूप से सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने बताया की विद्यालय परिवार द्वारा ग्रामीणों की द्वारा निरंतर उठाई जा रही मांग को देखते हुए इस सत्र से कक्षा 9 और 10 की क्लास को प्रारंभ किया जा रहा है।
जिस पर अभिभावकों व ग्राम वासियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय का बेहतर कदम बताया। ग्रामीण सलीम ने कहा की ग्राम सभा छिनकी को लंबे समय से बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की आवश्यकता थी। जिसको सेंटमेरी द्वारा पूरा किया गया साथ ही अब कक्षा 9 व 10 का संचालन होने से बच्चों को ग्राम सभा में ही बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम संचालन शिक्षिका सीमा व उमा ने किया। कार्यक्रम के दौरान इल्म मलिक, शबीना मलिक, आरटीई प्रभारी प्रियंका गोस्वामी, सलमान अंसारी, प्रधानाध्यापिका गुलिस्ता अंसारी, वाइस प्रिंसिपल फातिमा, शाहीन अंसारी, प्रियंका गोस्वामी, मोनिका मैडम, मंशा, जिक्र मलिक, शालिनी गोस्वामी, इल्म मलिक, शबीना मलिक, कंचन कार्की, सीमा हैदर, सलमान अंसारी, आमिर अंसारी थे ।