
एफएनएन, बरेली : बरेली में पुलिस के संरक्षण में चल रहे एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अपने जाल में फंसाने वाली युवती के साथ ही किला चौकी प्रभारी, एक सिपाही और तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।
भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी कथित पत्रकार नावेद, लीचीबाग के चांद अल्वी और सीबीगंज के गुलाम साबिर आजाद ने परसाखेड़ा में बेकरी चलाने वाले रामपुर के शहजादनगर निवासी एक उद्यमी को फंसाया था, मगर वह उन्हें गच्चा देकर अफसरों तक पहुंच गए। मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही एसएसपी ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया।
तीनों ने शनिवार को एक युवती से फोन पर दोस्ती कराने के बाद दोनों को मिनी बाइपास एक होटल में भेज दिया था। होटल के कमरे में कुछ देर बात करके युवती चली गई। उद्यमी जब बाहर आए तो कथित पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया।
हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर वे सिपाही कोलेंद्र की मदद से किला चौकी ले गए। वहां धमकाकर उन्हें छोड़ने के लिए चौकी प्रभारी सौरभ कुमार के सामने ढाई लाख में सौदा हुआ। उद्यमी जैसे-तैसे चौकी से भागकर पत्नी के पास पहुंचे। फिर अधिकारियों से शिकायत की।
- वसूली में माहिर है गुलाम का गैंग
- जुआ व सट्टे के लिए चर्चित हैं किला व गढ़ी पुलिस चौकी
- उद्यमी से पहले भी हो चुकी वसूली