Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयभारत में लगातार बढ़ रहे एचएमपीवी वायरस के केसेज, कुल 16 संक्रमित

भारत में लगातार बढ़ रहे एचएमपीवी वायरस के केसेज, कुल 16 संक्रमित

एचएमपीवी वायरस के भारत में बढ़ते मामले

फ्रंट न्यूज नेशनल डेस्क/HMPV Virus increasing in India: भारत में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। एचएमपीवी को दुनिया भर के चिकित्सा विज्ञानी मौसमी (सीजनल) वायरस बता रहे हैं। हालांकि, पड़ोसी चीन में इस वायरस के कई केस मिलने के बाद भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय को सख्त गाइडलाइंस जारी करनी पड़ी हैं।

भारत में एचएमपीवी वायरस का पहला केस पिछले सोमवार को कर्नाटक के बंगलूरू में मिला था। तब से 11 जनवरी शनिवार शाम तक भारत में कुल 16 एचएमपीवी संक्रमित रोगी मिल चुके हैं।

इन राज्यों में मिल चुके हैं एचएमपीवी संक्रमित
कर्नाटक के बाद गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी एचएमपीवी संक्रमित रोगी मिले हैं। उत्तर प्रदेश में भी एचएमपीवी के कुछ संदिग्ध केस सामने आए हैं। हालांकि, अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। एक संदिग्ध केस लखनऊ और दूसरा गाजियाबाद में मिला है।

i). कर्नाटक
कर्नाटक के बंगलूरू में दो बच्चों को तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे को एचएमपीवी संक्रमित पाया गया। अस्पताल की मेडिकल हिस्ट्री में दोनों में ब्रॉन्कोन्यूमोनिया मिला था। इस रोग में बच्चों के फेफड़ों की कोशिकाओं में सूजन आने से जुकाम, सीने में जकड़न और बुखार जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

ii). गुजरात
गुजरात में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कुल चार केस मिल चुके हैं। इनमें से तीन केस अकेले अहमदाबाद के हैं। संक्रमितों में एक साल से भी कम के दो अबोध शिशु हैं। तीसरे संक्रमित 80 साल के बुजुर्ग हैं। साबरकांठा में भी 8 वर्ष के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चौथा केस दक्षिण बोपल के एक नौ महीने के बच्चे में पाया गया है।

iii). असम
एचएमपीवी का सबसे ताजा मामला असम से आया है। यहां 10 महीने के एक बच्चे के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पीड़ित होने का पता चला है। बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही।

iv). महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कुल तीन केस मिल चुके हैं। इनमें नागपुर में एक 7 साल और एक 13 साल के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया। दोनों को ही जुकाम-बुखार की शिकायत देखी गई थी।इसके अलावा मुंबई में छह माह का बच्चा एचएमपीवी संक्रमित मिला है।


v). तमिलनाडु
तमिलनाडु में एचएमपीवी संक्रमित 45 वर्षीय रोगी चेन्नई का और दूसरा 69 वर्षीय व्यक्ति सलेम का रहने वाला है। दोनों संक्रमितों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

vi). राजस्थान
राजस्थान में डूंगरपुर और बारां जिले में दो बच्चे एचएमपीवी संक्रमित पाए गए हैं।

vii). उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी एचएमपीवी के दो संदिग्ध केस मिल चुके हैं। एक संदिग्ध रोगी लखनऊ तो दूसरा गाजियाबाद में पाया गया है।

viii). पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में एचएमपीवी के सर्वाधिक 30 से ज्यादा केस मिलने के दावे किए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता की पांच लैब्स में नवंबर-दिसंबर 2024 में हुई कुल जांचों में 30 केस एचएमपीवी के पाए गए। संक्रमितों में से 3-4 ही वयस्क और बाकी सारे एक साल से भी कम के शिशु हैं। हालांकि, सभी संक्रमण से उबर चुके हैं और स्वस्थ हैं। इन लैब्स का दावा है कि एचएमपीवी के हर महीने औसतन दो से तीन केस तो मिलते ही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments