
एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण ने पहले ही व्यापार चौपट कर रखा है, वहीं नगर निगम की लापरवाही व्यापारियों पर भारी पड़ रही है। नाली निर्माण में हो रही देरी को लेकर आज हरि मंदिर गली के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि नाली निर्माण में हो रही देरी से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा का कहना है कि नाली निर्माण में देरी के कारण व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। नगर निगम को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

