Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्य100 फुट ऊंचे टॉवर पर जा चढ़ा और तारों पर रेंगने भी...

100 फुट ऊंचे टॉवर पर जा चढ़ा और तारों पर रेंगने भी लगा, लोगों की धड़कनें हुईं तेज

चार घंटे की मान-मनौव्वल के बाद बमुश्किल नीचे उतारा गया, पुलिस-प्रशासनिक अफसर हुए हलाकान

एफएनएन, जांजगीर चांपा-छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना के मेव और रसौता गांवों के बीच मंगलवार को एक मानसिक विकलांग युवा 66 हजार केवी हाइटेंशन टॉवर के सबसे ऊंचे तारों पर चढ़ गया। हालाँकि नई हाईटेंशन लाइन के तारों में बिजली का करेंट प्रवाहित नहीं किया गया था लिहाजा बड़ा हादसा टल गया।

टॉवर की ऊंचाई तकरीब 100 फीट बताई जा रही है। युवक सीढ़ीनुमा टॉवर पर चढ़ता हुआ सबसे ज्यादा वाले तारों तक जा पहुंचा और इससे भी ज्यादा दुस्साहस यह कि वह अपनी जान की परवाह किए वगैर आसमान में झूलते इन्हीं तारों पर किसी परिंदे की तरह रेंग-रेंगकर आगे भी बढ़ने लगा।

राहगीरों की निगाह जब टॉवर के ऊपर तारों पर गई और किसी आदमी को रेंगते हुए देखा तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने फोन कर डायल 112 पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। तकरीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद मानसिक बीमार युवक को तारों और टॉवर सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments