एफएनएन, नैनीताल: पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हुए बंदी का शव दो गांव के पास पेड़ से लटका हुआ मिला है। उसने आत्महत्या की या हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेगा। हालांकि हाथ में हथकड़ी लगी होने से आत्महत्या किए जाने की बात गले से नहीं उतर रही है।
हाथों में लगी थी हथकड़ी
मालूम हो कि गुजरे मंगलवार को काशीपुर से नैनीताल जेल लाया जा रहा बंदी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद निवासी भागेश काठगोदाम में दो गाँव के समीप पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। नैनीतालए काठगोदाम और काशीपुर की पुलिस टीमें उसकी तलाश में थीं। सोमवार को दोगांव के लोगों ने शव पेड़ से लटका हुआ देखा। मृतक के हाथों में हथकड़ी लगी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। मृतक भागेश पास्को के एक मामले में जेल में था।