Wednesday, July 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनौसेना में लेफ्टिनेंट बना हल्द्वानी का मुकुल चौहान, परिजनों के खिले चेहरे,...

नौसेना में लेफ्टिनेंट बना हल्द्वानी का मुकुल चौहान, परिजनों के खिले चेहरे, बधाइयों का लगा तांता

एफएनएन, हल्द्वानी: शहर के होनहार मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. पासिंग आउट परेड केरल में संपन्न हुई. जिसमें मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. यह पल उन्होंने अपनी आंखों से देखा. परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर काफी खुश हैं.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

मुकुल चौहान के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी हैं. उनकी माता उमा चौहान ग्रहणी हैं. मुकुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी के लालडांठ में संपन्न हुई. जिसके बाद मुकुल ने सैनिक स्कूल में 12th तक की पढ़ाई की. सैनिक स्कूल से ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पाई. 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल ने अब यह मुकाम हासिल किया है .

Haldwani Mukul Chauhan Lieutenant

मुकुल की इस सफलता में उनकी माता उमा चौहान काफी खुश हैं. साथ ही पिता प्रताप चौहान भी बेटे की सफलता से काफी खुश हैं. उमा चौहान को उनके पारिवारिक मित्र और उनके रिश्तेदारों के बधाई दे रहे हैं. मुकुल के परिवार के सभी सदस्यों को भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं. मुकुल की शिक्षा के लिए उनके माता-पिता ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की. मुकुल ने कड़ी मेहनत के साथ छोटी क्लास से ही लगातार सफलता के अलग-अलग आयामों को छूआ. अब नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर मुकुल ने शहर के साथ ही राज्य का नाम भी रोशन किया है.

पढ़ें-हरिद्वार: चलती कार में लगी अचानक आग, काला धुआं देख सहमे लोग, ड्राइवर की ऐसे बची जान

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments