एफएनएन, रुद्रपुर : हल्द्वानी के एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कोरोना से पीड़ित थे। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाद डायबिटीज के कारण उनकी तबियत बिगड़ती गई। उन्हें बाद में दिल्ली शिफ़्ट किया गया था। वह फिलहाल वेंटीलेटर पर थे। आज दोपहर उन्होनें अंतिम सांस ली।