एफएनएन, देहरादून: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो हल्द्वानी, अल्मोड़ा व धारचूला के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं जल्द प्रारंभ होंगी। इन स्थलों को उड़ान योजना से पंख लगेंगे। इसके अलावा गौचर, गुप्तकाशी व बड़कोट के लिए भी हेली सेवाओ को कवायद की जा रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की की ओर से आयोजित हेलीकॉप्टर समिट में वेबिनार के जरिये यह बात कही।
पिथौरागढ़ एयरपोर्ट में सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास
रावत ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है। चीन और नेपाल से राज्य की सीमाएं सटी हैं। आपदा के लिहाज से भी उत्तराखंड संवेदनशील है। इस सबको देखते हुए हवाई सेवाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानकों और पंतनगर एयरपोर्ट को ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट में सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उड़ान योजना 2.0 के तहत हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। योजना में बेहतर कार्य के लिए राज्य को प्रोएक्टिव पुरस्कार भी मिला है। उन्होंने राज्य के प्रमुख स्थलों का जिक्र भी किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि देश में हेली सेवाओं के विकास व मजबूती की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।