एफएनएन, रुद्रपुर: मोच उतरवाने के चक्कर में एक युवा अपने पैर की हड्डी तुड़वा बैठा। दरअसल इलाज के लिए वह एक हकीम के पास पहुंचा था। हकीम का नाम ही पुत्तन पहलवान था तो मोच के फेर में हड्डी कुछ ज्यादा ही दब गई और फौज की तैयारी कर रहा यह युवा टूटी हड्डी को लेकर शिकायत करने कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने फिलहाल पहलवान और उसके बेटे पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
आपत्ति जताई तो गाली-गलौच
घटना रुद्रपुर शहर के शिवनगर निवासी मनीष के साथ घटी है। मनीष फौज में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है, तो रोज ही लंबी दौड़ लगाता है। 30 जून को वह पैर में मोच आने पर खेड़ा कालोनी में हकीम पुत्तन पहलवान के पास गया था। पुत्तन के साथ ही उसके पुत्र रिजवान ने भी मनीश की मोच निकालने की कोशिश की। इस बीच हड्डी टूटने पर मनीष ने आपत्ति जताई तो दोनों उससे गाली-गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फिलहाल मनीष के पिता मानसिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहलवान की तलाश की जा रही है।