एफएनएन, नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीझील में एक महिला का शव तैरते मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मल्लीताल एनसीसी ऑफिस के समीप झील में शव मिलने से राहगीरों की सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को झील से बाहर निकाला गया।
आत्महत्या का मामला माना जा रहा
महिला की शिनाख्त 45 साल लक्ष्मी कत्यूरा पत्नी स्व. दिनेश कत्यूरा हंस निवास मल्लीताल के रूप में हुई है। नैनीझील से महिला का शव मिलने के बाद आत्महत्या का मामला माना जा रहा है । शव मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। घर वाले महिला की तलाश कर रहे थे। महिला के मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस से पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।