
एफएनएन, नई दिल्ली: भारत में कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी राहत आई है। मोदी सरकार के जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं किस ब्रांड ने कितनी कीमत घटाई है।
इस नए बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। आइए जानते हैं किस ब्रांड ने कितनी कीमत घटाई है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
- Nexon: 1.55 लाख तक कम
- Safari: 1.45 लाख तक कम
- Harrier: 1.40 लाख तक कम
- Altroz: 1.10 लाख तक कम
- Punch: 85,000 रुपये तक कम
- Tiago: 75,000 रुपये तक कम
- Tigor: 80,000 रुपये तक कम
- Curvv: 65,000 रुपये तक कम

