Tuesday, September 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsजीएसटी 2.0 लागू, अब सस्ती होंगी आपकी पसंदीदा कारें – देखें नई...

जीएसटी 2.0 लागू, अब सस्ती होंगी आपकी पसंदीदा कारें – देखें नई प्राइस लिस्ट

एफएनएन, नई दिल्ली: भारत में कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी राहत आई है। मोदी सरकार के जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं किस ब्रांड ने कितनी कीमत घटाई है।

भारत में कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी राहत आई है। मोदी सरकार के जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का एलान कर दिया है। नई टैक्स नीति 22 सितंबर से लागू होगी, जिसमें छोटे कारों (पेट्रोल/LPG/CNG इंजन 1,200 cc तक और लंबाई 4 मीटर से कम; डीजल 1,500 cc तक) पर अब सिर्फ 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। वहीं बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा। पहले यह टैक्स स्ट्रक्चर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ अलग से लगने वाले सेस के साथ होता था।
इस नए बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। आइए जानते हैं किस ब्रांड ने कितनी कीमत घटाई है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह नई जीएसटी दरों से कम हुई कीमतों का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। अब इसकी गाड़ियां 75,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक सस्ती होंगी।

  • Nexon: 1.55 लाख तक कम
  • Safari: 1.45 लाख तक कम
  • Harrier: 1.40 लाख तक कम
  • Altroz: 1.10 लाख तक कम
  • Punch: 85,000 रुपये तक कम
  • Tiago: 75,000 रुपये तक कम
  • Tigor: 80,000 रुपये तक कम
  • Curvv: 65,000 रुपये तक कम
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments