एफएनएन, किच्छा : नवंबर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव न कराने के पीछे सरकार की मंशा में खोट नजर आ रहा है सरकार समय पर चुनाव कराने से बचना चाहती है। उक्त आरोप कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष एन यू खान ने प्रेस को जारी एक बयान कहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एन यू खान का कहना है कि आगामी नवंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होना है पर सरकार द्वारा अभी तक नही वोटर लिस्टओं का कार्य प्रारंभ तक नही कराया गया है और न ही वार्ड आदि के परिसीमन की कोई प्रक्रिया शुरू की गई है इससे लगता है कि सरकार की नियत में खोट है और सरकार समय पर चुनाव कराना नहीं चाहती खान का आरोप है कि बढ़ती महंगाई और सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण सरकार को निकाय चुनाव में अपनी करारी हार दिखाई दे रही है, यही कारण है कि सरकार ने निकाय चुनाव की जो प्रक्रिया होती है उसमें से कोई भी प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं कि है। खान ने चुनाव आयोग और प्रदेश सरकार से मांग की है स्थानीय निकाय चुनाव समय पर कराए जाएं।