एफएनएन, देहरादून : लंबे समय से बंद पड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट को आखिरकार सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा एसओपी जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। एसओपी जारी करते हुए कहा गया है कि जिलाधिकारी कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने पर निर्णय लेंगे, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के तहत जारी कोविड-19 की निर्देशों का पालन करते हुए ही कोचिंग सेंटर खोले जाए। राज्य में मार्च के बाद से अब तक कोचिंग सेंटर पूरी तरह बंद हैं, लंबे समय से कोचिंग सेंटर संचालक सरकार से कोचिंग सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे लिहाजा अब शासन ने एसओपी जारी करते हुए अनुमति दे दी है।हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अक्टूबर को अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करते हुए 15 अक्टूबर से कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी थी। जिसे देखते हुए शासन ने अब एसओपी जारी कर दी है।





