एफएनएन, रुद्रपुर : होली पर अपने की किराएदार की मासूम बच्ची को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एसओजी सहित तीन टीम लगा रखी है। जो लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है। वही पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू प्राप्त करने की कार्यवाही अमल में ला रही है। इसके बाद पुलिस 82 व 83 की कार्यवाही करेगी।
ज्ञात हो कि होली के दिन याानि 29 मार्च को बागवाला निवासी दीपक जैन अपने कुछ साथियों के साथ अपने फार्महाउस आया और होली खेल रहे किराएदार के बच्चो पर बिफर पड़ा और फर्श गंदा कहने की बात को लेकर आवेश में आकर बगल से रिवाल्वर निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें किराएदार बिगन की साढ़े चार साल की बच्ची घायल हो गई। गोली बच्ची के होंठ फाड़ते हुए निकल गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके बाद एसएसपी दलपी सिंह कुवंर ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की। जो उसकी तलाश कर रही है। लेकिन आरोपी उनकी पकड़ से अभी तक बाहर है। वही आरोपी वर्ष 2010 में एक गोलीकांड में जमानत पर भी चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमानत निरस्त करवाने की कार्यवाही की कर दी है। साथ ही पुलिस पकड़ से बाहर आरोपी के लिए कोर्ट में एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही भी अमल में ला चुका है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिया जाएगा अन्यथा की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बताया कि जमानत निरस्त व एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही कर रही है