- बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे सचिन
एफएनएन, जयपुर: कांग्रेस के बागी सचिन पायलट की पार्टी में वापसी के साथ ही पिछले एक महीने से राजस्थान में चल रहा सियासी संकट आखिरकार समाप्त हो गया। आज कांग्रेस की बैठक हो रही है। दूसरी तरफ, कांग्रेस से सुलह के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बैठक में आमना-सामना होगा।
उधर, भाजपा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। इस बीच भाजपा ने साफ कर दिया कि वह कल यानी शुक्रवार को गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस बीच खबर है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे हैं।