एफएनएन, रुद्रपुर : भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से 23, 24 एवं 25 अप्रैल को जैन मंदिर धर्मशाला, आदर्श कॉलोनी में निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 23 एवं 24 अप्रैल को दिव्यांग जनों के कृत्रिम अंगों (हाथ-पैर) हेतु नाप लेकर बनवाकर, 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए 9897462000, 9997410003 पर संपर्क किया जा सकता है।