एफएनएन, रुद्रपुर : नानकमत्ता में 4 लोगों की हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी। पुलिस ने आज एक घटना से पर्दा उठाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। लूट में प्रयुक्त वैगनआर कार व लूटे गए ₹40000 में से 35000 भी बरामद कर लिए गए हैं। नानकमत्ता थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया की 28 दिसंबर की रात इस घटना को अंजाम दिया गया था। 29 दिसंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे इस घटना का पता लगा। दो शव देवा नदी के किनारे से बरामद किए गए थे जबकि 2 महिलाओं के शव उनके घर में मिले थे। मरने वालों में अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिव शंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता, उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बरेली के अलावा अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी व नानी शन्नो देवी की भी हत्या कर दी गई थी। सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई थी। इस घटना के खुलासे को पुलिस की 20 टीमें लगाई गई थी।
सीसीटीवी में एक बैगआर संदिग्ध अवस्था में दिखी और इसी कार के जरिए पुलिस हत्या अभियुक्तों तक पहुंच गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी गुरुद्वारा रोड नानकमत्ता, विवेक वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर तथा मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी पुत्र तुलसीराम शामिल है। फरार अभियुक्तों में सचिन सक्सेना पुत्र स्वर्गीय राजकुमार सक्सेना निवासी सिंह कॉलोनी खटीमा शामिल है। सचिन सक्सेना का आपराधिक इतिहास बताया जाता है। पुलिस के अनुसार अंकित और रानू दोनों दोस्त हैं। रानू की नजर अंकित की संपत्ति पर थी।
हाल ही में अंकित ने ज्वेलर्स की दुकान खोली थी। इसके अलावा मकान भी बनवाया था। रानू ने यह जानकर कि अंकित के पास काफी पैसा है, इस घटना को अंजाम दिया। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹50000, एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने ₹25000 जबकि डीजेपी अशोक कुमार ने एक लाख की राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम को नगद इनाम दिया है।