

बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
एफएनएन, नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे। उनके बेटे ने स्वीट कर यह जानकारी दी है। मुखर्जी की हालत में पिछले कई दिनों से कोई सुधार नहीं हुआ था। उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। आर्मी अस्पताल की ओऱ से मिली जानकारी के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में थे। प्रबण मुखर्जी अभी भी गहरे कोमा में थे और उनपर डॉक्टरों की एक टीम गहन निगरानी रख रही थी।
लगातार गिर रही थी सेहत
पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया।