Friday, August 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपूर्व विधायक ठुकराल ने किया अनेक स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का...

पूर्व विधायक ठुकराल ने किया अनेक स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

एफएनएन, रूद्रपुर : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी द्वारा श्री श्री शारदीय मां दुर्गा पूजा, वार्ड नंबर 1 फुलसूंगा तीन पानी डैम दुर्गा पूजा कमेटी , वार्ड नंबर 37 श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी, ग्राम पिपलिया नंबर1 समेत कई स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचकर सभी के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजकों कमेटी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, उत्पल दीक्षित, अंकित बाटला ,आकाश बाटला,सहित सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि दुर्गा पूजा का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है। यह पर्व बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को ग्रहण करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर देते हैं।

पाश्चात्य सभ्यता से ग्रसित व दूषित हुए भारतीय समाज में भारतीय संस्कृति व सभ्यता तथा जीवन दर्शन को पुर्नस्थापित करने हेतु ईश्वरीय अराधना वव धार्मिक जनजागरण अति आवश्यक है क्यों कि विदेशी पाश्चात्य शक्तियां भारतीय संस्कृति व हमारा हिंदू धार्मिक ताना बाना ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि समग्र हिंदू समाज को अपनीभारतीय सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से आने वाली पीढ़ी को देवी देवताओं की उपासना का ज्ञान कराना अति आवश्यक हो गया है

ताकि युवा पीढ़ी अन्य भ्रामक दिशाओं की ओर न भटकें। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल गोविंद राय, बिट्टू ओझा, सरोज राय, गौतम मदक, संजय ढाली, असीमानंद गुहा, संजू मिस्त्री, अजय राय, शंकर पांडे, गोविंद धारामी, अनुज हालदार, प्रसनजीत भगत, राहुल मादक, विकास विश्वास, गुर्जर गुहा, सुशांत कुमार राय, कंकन विश्वास, नारायण पाल, मनी मंडल, ज्योतिष कराती ,महादेव हाजरा ,रंजन समझदार, रविंद्रधर, गणेश सरकार,उत्तम अधिकारी, देवू मण्डल, श्यामल राय, कनि मण्डल,

विकास मण्डल, निर्मल हालदार, दीपक हालदार, देवदास सरकार, अंकित बठला ,आकाश बाटला ,गगन ग्रोवर ,अक्षय मदान ,सुधांश, मानव सरकार ,प्रदीप विश्वास, संजय घोष ,गोपाल सरकार ,शंकर मलिक, महेंद्र पाल विश्वकर्मा, कार्तिक मंडल ,महेश मंडल ,अर्जुन विश्वास, हरीश अरोड़ा, सुशांत सरकार, कमलेश सान, सुकांत विश्वास, तारक सरकार ,नारायण डे, प्रशांत मंडल ,रंजीत राय, रवि सरकार, राजेश मंडल, अशोक शाह, प्रकाश अधिकारी, कमलेश सरकार ,महादेव वाला ,कृष्णा जोरदार, अमन चौहान, निरंजन राय ,मंदार सरकार , प्रशांत मुखर्जी, ज्योतिष बाला, राकेश बाला, पिंकू राय, पिंटू राय, शांति बाला, हर्षित मंडल, अतुल पोद्दार, अंकित बतला, आकाश बाटला, अक्षय मदान, गगन ग्रोवर आदि लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments