Tuesday, March 11, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभाजपा के पूर्व विधायक राणा ने किया पुलों का निरीक्षण

भाजपा के पूर्व विधायक राणा ने किया पुलों का निरीक्षण

एफएनएन, नानकमत्ता : भाजपा के पूर्व विधायक ने पुलों का निरीक्षण किया। पुल का निर्माण मानक रूप से न होने पर लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री को पत्र भेजकर अधिकारियों के विरुद्ध जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पहसैनी, लामा खेड़ा संपर्क मार्ग पर खाकरा नदी के दो पुलों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। राणा ने कहा है कि नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत दो पुलों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका निर्माण कार्य तीन माह पूर्व हो गया था।

इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किया गया है तथा वित्तीय अनियमिताएं भी पाई गई है। दोनों पुलों की एप्रोच रोड पहली बरसात में ही बह गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भारी रोष पनपता दिखाई दिया है।

जनहित की दृष्टिगत रखते हुए तत्काल पुलों के निर्माण कार्य की जांच को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर निर्माण कार्य की देख रेख करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इधर ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा को पुल के निर्माण को लेकर अवगत कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments