एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों के मन में एक ही प्रश्न उठ रहा है कि सरकार शनिवार और रविवार सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाएगी या नहीं। फिलहाल इस संबंध में प्रदेश सरकार ने चारों जिलों नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद ही तय होगा कि यूपी की तर्ज पर यहां भी सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन किया जाए या नहीं।
बढ़ते संक्रमण से उठ रही है लॉक डाउन की मांग
उत्तराखंड के चारों मैदानी जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार चिंतित है, वही लोग भी दहशत में है। लोगों की मांग है कि सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करें ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो और कोरोना संक्रमण रुके। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार दो दिन के लॉक डाउन को आगे बढ़ा सकती है। फिलहाल अभी तक सरकार ने इस संबंध में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले सप्ताह ऐसे संकेत दिए थे कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है।