Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड20 साल से विकास का दूसरा नाम तिलक राज बेहड़ है और...

20 साल से विकास का दूसरा नाम तिलक राज बेहड़ है और वो आगे भी रहेगा –बेहड़

  • विधायक बेहड़ ने लगभग 54 लाख की लागत से निर्मित 3 सड़कों का किया उद्घाटन

एफएनएन, किच्छा:  विधायक तिलक राज बेहड़ ने राज्य योजना के तहत लगभग 21 लाख की लागत से निर्मित करायी गयी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा रेलवे फाटक से लेकर संतकबीर दास मंदिर तक 500 मीटर मार्ग जो की वार्ड न०-06 व 17 को आपस में जोड़ता है तथा जिला योजना के तहत वार्ड न०-02 आजाद नगर किच्छा में 32.79 लाख की लागत से निर्मित 500 मीटर मार्ग पंजाबी कलौनी का मुख्य मार्ग तथा मदन कलौनी में बांके लाल के घर से बाबू राम के घर तक मार्ग का उद्घाटन वार्डवासियों के साथ फीता काटकर किया।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विधायक बेहड़ ने वार्ड न०-02 आजाद नगर में कहा कि नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बाजपुर में 20 गाँव के चल रहे धरने को समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों को धोखा दे रही है मुख्यमंत्री को बाजपुर आवगमन पर 20 गाँवों में चल रहे किसानों के पक्ष में तत्काल भूमि स्वामित्व देने की घोषणा की जानी चाहिए थी लेकिन सरकार दोहरा ने रवेय्या अपना रखा है एक तरफ तो किसानो की बात करती है दूसरी तरफ उनकी मांगों को अनदेखा करती है | सरकार के खिलाफ किसानों व मजदूरों का रोष लगातार बढता जा रहा है जिसका नुकसान सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

विधायक बेहड ने पुरानी गल्ला मंडी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये शहर की सबसे प्रमुख सड़क जिसमे से रोजाना हजारों की तादात में लोग गुजरते है,सारे धार्मिक स्थल भी इसी सड़क से जुड़ते है, किन्तु दस साल में इस 500 मीटर सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया, यहां पर जो पूर्व में जनप्रतिनिधि रहे हैं उन्होंने 10 साल में केवल वोट तो लिए लेकिन विकास नहीं कराया.पूर्व में मेरे द्वारा जब रुद्रपुर-किच्छा विधानसभा थी तब मेरे द्वारा ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था तथा साथ ही गोला नदी में पुल के निर्माण के लिए में लगातार संघर्ष कर रहा हूँ और पुरानी गल्ला मंडी को बाढ़ से बचाने के लिए में पीचिंग कराने के लिए भी में लगातार प्रयासरत्त हूँ और कार्यवाही चल रही है साथ हि रेलवे फाटक से लेकर पुलभट्टा बंगाली कालोनी वाली 1.5 किलोमीटर सड़क का भी आचार सहिंता हटने के बाद हाटमिक्स द्वारा निर्माण कराया जायेगा।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

बेहड़ ने कहा में आपका नौकर हूँ आप अपने नौकर को विकास के लिए बताते रहियें में विकास कराते रहूँगा | 20 साल से विकास का दूसरा नाम तिलक राज बेहड़ है और वो आगे भी रहेगा।

इससे पूर्व वार्ड न०-06/17 पुरानी गल्ला मंडी किच्छा में सड़क निर्माण कराये जाने पर वार्ड न०-06/17 किच्छा के निवासीयों ने खुशी का इजहार व क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड का आभार जताते हुए महाराणा प्रताप चौक किच्छा में फूल मलायें लादकर व तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया, इस मौके भारी तादाद में वार्डवासीयों व व्यापारियों ने सड़क के निर्माण कराये जाने हेतु विधायक बेहड का आभार जताया तथा मिष्ठान वितरण किया।

इस मौके पर इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,मेजर सिंह,पंडित अरुणेश मिश्रा,जितेन्द्र संधू,हरमीत सिंह राजू,गुरचरण सिंह बब्बू,भजन लाल अरोरा, ओम प्रकाश दुआ,गुलशन सिन्धी,ओम प्रकाश अग्रवाल,ब्रज भूषण बंसल,महिला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत कौर,जगरूप सिंह गोल्डी,सुनील ठाकुर,लियाकत अंसारी,खुस्विंदर सिंह,गुरमेल सिंह,राम सिंह,अमनदीप सिंह,हरभजन सिंह,सुरजीत सिंह, विजय अरोरा,नितिन फुटेला, जीवन जोशी, अशोक मित्रा, नितिन शर्मा, मेजर सिंह, ,दिलीप सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह,त्रिपत पाल सिंह, सुनीता कश्यप,कलावती,प्रेमा भट्ट,रेखा यादव,संदीप अरोरा,हरभजन सिंह,छोटू कोली,धर्मेन्द्र सिन्धी,मदन सेन शर्मा,अमरजीत शर्मा,अंग्रेज सिंह,प्रवीन सेन,सुखविंदर सिंह विर्क,नन्द लाल,जमील अहमद,राजेश अरोरा,राजकुमार कश्यप, बांके लाल, जुगराज सिंह,भूपेन्द्र सिंह,अर्जुन कोली,इशहाक अहमद,शुभाष चाँद,सोनूप्रवीन गुम्बर,किरण शर्मा ,मीना ,रेखा,पोल्ला सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बड़ा दावा ‘नए चुनाव आयुक्तों के नाम तय’, बताया समिति ने किन दो को चुना

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments