एफएनएन, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पहले बैच के छात्र-छात्राओं की व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। छात्रों को सफेद कोट पहनाकर चरक शपथ दिलाई गई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने बेहतर शिक्षा प्राप्त कर छात्रों को नए आयाम तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी। इस बीच विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि विधायक तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज होना क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व का विषय है। मान्यता मिलने के बाद यहां एमबीबीएस प्रथम में 100 सींटे मिली है। जिसमें 90 से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। कुछ वर्षों बाद से हर साल अल्मोड़ा से डाक्टर तैयार होकर देश भर में अपनी सेवाएं देंगे। डाक्टरी की शिक्षा मिलने के साथ ही कालेज के माध्यम से यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है। पहले बैच के सभी छात्र-छात्राओं ने सफेद कोट पहनकर अपने अनुभव साझा किए।
कुछ वर्षों बाद से हर साल अल्मोड़ा से डाक्टर तैयार होकर देश भर में अपनी सेवाएं देंगे। डाक्टरी की शिक्षा मिलने के साथ ही कालेज के माध्यम से यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है। पहले बैच के सभी छात्र-छात्राओं ने सफेद कोट पहनकर अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि कालेज को मान्यता मिलने के बाद यहां राज्य और आल इंडिया कोटे से प्रवेश देना शुरू किया गया था। अब प्रवेश के बाद छात्र-छात्राओं के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया।
वहीं विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सीएमओ डा. आरसी पंत, बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गढ़कोटी, डीएफओ महातिम यादव आदि मौजूद रहे।