- एटीएम में आग से लाखों का कैश जलकर राख
एफएनएन, लखनऊ : यहां चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित एटीएम बूथ में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताते हैं कि आग ने पहले पीएनबी और फिर इंडियन बैंक के एटीएम को अपनी चपेट में लिया। दोनों एटीएम आग लगने से खाक हो गए । एटीएम बूथ में रखा लाखो का कैश भी राख हो गया। फिलहाल, बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। गनीमत रही कि आग ने चारबाग रेलवे स्टेशन को चपेट में नहीं ले लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।