आरोपी शिक्षामित्र हिरासत में, प्रधानाध्यापिका पर भी शिक्षामित्र को थप्पड़ मारने का इल्ज़ाम
एफएनएन ब्यूरो, एटा। जनपद एटा की जलेसर तहसील के गांव सराय नीम में सोमवार सुबह प्राथमिक विद्यालय खोलने को लेकर कहासुनी के बीच प्रधानाध्यापिका ने शिक्षामित्र को थप्पड़ मार दिया। बाद में दोनों के बीच खूब मारपीट हुई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मारपीट के आरोपी शिक्षामित्र को हिरासत में ले लिया है।
सराय नीम प्राथमिक विद्यालय में ही कार्यरत एक अन्य शिक्षामित्र पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक संगीता रानी विद्यालय के स्टाफ से अक्सर बदसलूकी करती हैं। यहां तक कि कई बार तो गाली गलौज पर भी उतर आती हैं। आज सोमवार को प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में नवसाक्षरों की परीक्षा का कार्यक्रम था। करीब 9:00 बजे शिक्षामित्र भंवर सिंह विद्यालय पहुंच गए थे लेकिन मेन गेट और अंदर के कक्षों की चाबियां नहीं होने के कारण विद्यालय के बाहर बैठे हुए थे। आधा घंटे बाद संगीता रानी विद्यालय पहुंची और पूछने लगीं कि विद्यालय अभी तक क्यों नहीं खोला? भंवर सिंह ने चाबी नहीं होने की बात कही। तभी प्रधानाध्यापिका संगीता रानी ने भंवर सिंह पर हाथ छोड़ दिया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
इस घटनाक्रम का वीडियो भी वहां खड़े लोगों में से एक ने अपने मोबाइल फोन पर बना लिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर प्रधानाध्यापिका संगीता रानी ने जलेसर कोतवाली में तहरीर देकर शिक्षामित्र भंवर सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षामित्र भंवर सिंह को हिरासत में भी ले लिया है।