Thursday, September 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीडी. फार्मा के नाम पर करोड़ों वसूलने पर खुसरो पीजी कॉलेज के...

डी. फार्मा के नाम पर करोड़ों वसूलने पर खुसरो पीजी कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी पर एफआईआर

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सीबीगंज स्थित खुसरो पीजी कॉलेज के डी फार्मा छात्रों को फर्जी मार्कशीट देने के मामले में एसएसपी के आदेश पर खुसरो कॉलेज के प्रबंध निदेशक-भाजपा नेता शेर अली जाफरी और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरोप है कि खुसरो पीजी कॉलेज प्रबंधन द्वारा डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स कराने के नाम पर 400 छात्रों से ₹2.30-2.30 लाख के हिसाब से करोड़ों रुपये की रकम वसूली गई थी। पास होने के बाद जब छात्र मार्कशीट लेकर नौकरी/मेडिकल स्टोर के लिए संबंधित विभाग में आवेदन करने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि डिप्लोमा फर्जी है।

जिस यूनिवर्सिटी से डी फार्मा कराया, वह है ही नहीं

पता चला कि जिस विश्वविद्यालय से कॉलेज संबद्धता बता रहा था, वह तो अस्तित्व में ही नहीं है। छात्र आठ माह से कॉलेज के चक्कर काट रहे थे। शनिवार को एसएसपी के आदेश पर शेर अली जाफरी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विवेचना में बढ़ सकते हैं नाम

विवेचना में अन्य आरोपियों के नाम बढ़ने की भी संभावना है। बताया जाता है कि कॉलेज में कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हैं, जिनके जरिये छात्रों ने फीस जमा की है। जांच में यह तथ्य सामने आने पर कॉलेज की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

दारोगा ने दी थी क्लीनचिट, कमेटी ने पकड़ी खामी

जब एसएसपी ने थाने से मामले की जांच कराई तो तत्कालीन उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार ने सांठगांठ कर कॉलेज प्रबंधन को क्लीनचिट दे दी थी। छात्रों ने विरोध जताया तो थाना प्रभारी राजबली सिंह ने उन्हें थाने से भगा दिया था।

भाकियू ने दी थी थाने के घेराव की चेतावनी

भाकियू (अराजनैतिक) के बरेली मंडल अध्यक्ष अरुण राठी ने भी शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी। डीएम ने एसडीएम मीरगंज (न्यायिक) रामजनम यादव और राजकीय पॉलिटेक्निक सीबीगंज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई। इसमें खुसरो कॉलेज प्रबंधन दोषी पाया गया।

शेर अली जाफरी

एमडी जाफरी बोले-कालेज कर्मी पर पहले ही करवा दी थी धोखाधड़ी की एफआईआर
उधर, कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी ने कहा कि छात्रों का प्रवेश कराने के लिए उनसे फीस लेकर कालेज के ही डॉ. विजय शर्मा को दी थी। फ्रॉड करने पर डॉ. विजय शर्मा के विरुद्ध हमारी ओर से सीबीगंज थाने में पहले ही रिपोर्ट करा दी गई है। हमारी और कॉलेज की छवि को धूमिल करने के लिए ही छात्रों को भड़काकर क्रॉस रिपोर्ट कराई गई है। विजय शर्मा से रुपये वसूलकर छात्रों की फीस लौटाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments