एफएनएन, किच्छा : प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों ने किच्छा में काली दिवाली मनाकर गुस्से का इजहार किया। मंडी समिति में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी कर किसानों ने अपना विरोध जताया और सरकार की आलोचना की। किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। अब तक उसके किए गए सारे वायदे फ्लॉप साबित हुए हैं। किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। गन्ना, धान, गेहूं किसी का भी उचित मूल्य किसान को नहीं दिया गया है। इसके साथ ही 24 घंटे में भुगतान की व्यवस्था महज कोरी साबित हुई है। किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुके हैं और वह दिन दूर नहीं जब सरकार को अपने किए पर पछतावा होगा। किसान नेता जितेंद्र संधू ने भी सरकार की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेता अक्षय बाबा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। चाहे वह किसानों के भुगतान का मामला हो या फिर मध्यम वर्गीय परिवार को लेकर किए गए उसके वायदे। इस दौरान संजीव कुमार सिंह, सरनजीत सिंह, विक्रम कोरंगा, अंग्रेज सिंह, बंटी पपनेजा, अमृत सिंह, राजकुमार बजाज आदि लोग मौजूद थे।