Thursday, November 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशचर्चित साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को बदायूं में 'सुहागवंती सेठी स्मृति साहित्य...

चर्चित साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को बदायूं में ‘सुहागवंती सेठी स्मृति साहित्य विभूषण श्री’ सम्मान

फ्रंट न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, बरेली। के०बी०हिन्दी सेवा न्यास(पंजी०) बिसौली (बदायूं) के तत्वावधान में आयोजित 11वें साहित्यकार अभिनन्दन समारोह में मूर्धन्य कवि-साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को सुहागवंती सेठी स्मृति साहित्य भूषण श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान समारोह बिसौली के आर०के०इन्टरनेशनल स्कूल में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ मिथिलेश दीक्षित ‘साहित्य भूषण’ की अध्यक्षता तथा साहित्यकार/समाजसेवी अशोक खुराना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समारोह में अमेरिका, नेपाल आदि देशों के अतिरिक्त देश के 11 राज्यों से पधारे साहित्यकारों के साथ ही बरेली के चर्चित कवि-साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को भी अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न तथा नकद धनराशि देकर ‘सुहागवंती सेठी स्मृति साहित्य विभूषण श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

ध्यातव्य है कि यह सम्मान प्रसिद्ध समीक्षक डॉ. नितिन सेठी द्वारा अपनी दिवंगत दादी सुहागवंती जी सेठी की पावन स्मृति में हर वर्ष चुनिंदा साहित्यकार को दिया जाता है।

प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान से अलंकृत किए जाने पर डॉ. मधुकर ने कार्यक्रम संयोजक डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा ‘सुधांशु’ तथा संयोजक डॉ. नितिन सेठी जी के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित की है। साथ ही कवि गोष्ठी आयोजन समिति के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ और महासचिव उपमेंद्र सक्सेना, ‘साहित्य सुरभि’ अध्यक्ष रामकुमार कोली, महासचिव डॉ. राजेश शर्मा ‘ककरैली’, कवि-पत्रकार गणेश ‘पथिक’ आदि ने भी साहित्यिक सम्मान मिलने पर डॉ. मधुकर का अभिनंदन करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments